'कैंसर नहीं, विश्व कप में हार से डरा था'

कैंसर नहीं, विश्व कप में हार से डरा था: युवराज

कैंसर को मात देकर क्रिकेट मैदान पर फिर लौटे युवराज सिंह ने खुलासा किया कि विश्व कप 2011 के दौरान वह इस जानलेवा बीमारी के कारण नहीं बल्कि इस क्रिकेट महाकुंभ में हार को लेकर अधिक डरे हुए थे. युवराज ने 'आजतक केयर अवार्ड' के अवसर पर कहा, ‘‘विश्व कप के दौरान मेरी खांसी में खून आया था लेकिन मैंने उसे नजरअंदाज कर दिया. विश्व कप में काफी दबाव था और मैं अपने स्वास्थ्य की जांच नहीं कराना चाहता था. मैं अपनी बीमारी से नहीं बल्कि विश्व कप से डरा हुआ था कि अगर हार गये तो क्या होगा’’. उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बना. वह मेरे करियर का सबसे महत्वपूर्ण क्षण था लेकिन उसके बाद मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बुरा दौर भी देखा. वह सबसे बड़ा रोना था’’. युवराज ने कहा कि उन्हें अपनी क्षमता पर भरोसा है और भारतीय टीम में एक स्थान के लिये कड़ी प्रतिस्पद्र्घा के बावजूद वह अपने लिये जगह बनाने में सफल रहेंगे.

 
 
Don't Miss