PHOTOS: फेल हुई धोनी की स्ट्रेटजी, जीत के बाद भी चित भारत

PHOTOS: फेल हुई धोनी की स्ट्रेटजी, जीत के बाद भी चित भारत

दक्षिण अफ्रीका को 121 या इससे कम स्कोर पर रोकने की स्थिति में ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच पाता, लेकिन वह इसमें नाकाम रहा. जैसे ही दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 122 रन पहंचा यह तय हो गया कि इस टूर्नामेंट से वो बाहर हो चुकी है. इसके बाद सिर्फ औपचारिकता बाकी रह गई थी. यहां से मैच का पलड़ा इधर-उधर होता रहा.

 
 
Don't Miss