जोकोविच बने लाल बजरी के बादशाह

PICS: करियर ग्रैंड स्लैम के शिखर पर जोकोविच, रचा इतिहास

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने एक सेट से पिछडने के बाद निर्मम प्रदर्शन करते हुये दूसरे नंबर के खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे को रविवार को 3-6 ,6-1, 6-2, 6-4 से हराकर रौलां गैरो की लाल बजरी पर पहली बार फ्रेंच ओपन का बादशाह बनने का गौरव हासिल कर लिया और इसके साथ ही उन्होंने करियर ग्रैंड स्लेम भी पूरा कर लिया. जोकोविच यहां 2012, 2014 और 2015 में उपविजेता रहे थे. टॉप सीड जोकोविच के ग्रैंड स्लेम खजाने में सिर्फ फ्रेंच ओपन के ताज की कमी थी जिसे उन्होंने रविवार को हासिल कर लिया. उन्हें 15 करोड़ रुपए बतौर प्राइज मनी दी गई.

 
 
Don't Miss