WC क्वार्टर फाइनल मुकाबले एकतरफा रहे

 World Cup क्वार्टर फाइनल मुकाबले एकतरफा और नीरस रहे

विश्व कप के क्वार्टर फाइनल हालांकि एकतरफा रहे लेकिन इन मैचों में कई खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के लिये यादगार और मैच विजयी प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका की श्रीलंका पर नौ विकेट की जीत में पार्ट टाइम आफ स्पिनर जे पी डुमिनि ने हैट्रिक लेकर यह कारनामा करने वाले दक्षिण अफ्रीका का पहला गेंदबाज होने का गौरव हासिल किया. इसी मैच में लेग स्पिनर इमरान ताहिर चार विकेट लेकर मैन आफ द मैच बन गये.

 
 
Don't Miss