गैटलिन ने बोल्ट की गोल्डन विदाई का तोड़ा सपना

PICS: गैटलिन ने बोल्ट की गोल्डन विदाई का तोड़ा सपना

अमेरिका के अनुभवी जस्टिन गेटलिन ने दिग्गज फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को उनकी विदाई रेस में पछाड़ते हुए यहां विश्व चैंपियनशिप का पुरूषों की 100 मीटर दौड़ का खिताब जीत लिया लेकिन इस जीत के बाद उन्हें दर्शकों की हूटिंग का सामना करना पड़ा. दो बार डोपिंग के लिए प्रतिबंधित हुए और पिछली दो वि चैंपियनशिप में बोल्ट से पिछड़ने के बाद रजत पदक से संतोष करने वाले गेटलिन ने 9.92 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता. उनके हमवतन क्रस्टियन कोलेमेन ने 9.94 सेकेंड के समय के साथ रजत पदक अपने नाम किया. बोल्ट की शुरूआत खराब रही और उन्हें 9.94 सेकेंड के समय के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. स्पर्धा के बाद गेटलिन से गले लगने वाले बोल्ट ने कहा, मैं माफी चाहता हूं कि जीत के साथ अंत नहीं कर पाया. लेकिन मैं समर्थन के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा, हमेशा की तरह यह बेहतरीन अनुभव रहा.

 
 
Don't Miss