पहला गेम जीतना टर्निंग प्वाइंट बना: सिंधू

PICS:  सिंधु बनीं इंडिया ओपन क्वीन, कहा- पहला गेम जीतना टर्निंग प्वाइंट बना

दोनों ही गेम में सिंधू ने शुरू से ही बढ़त बनायी. शुरूआती गेम में सिंधू ने 6-1 से बढ़त बना ली थी लेकिन मारिन ने धीरे धीरे वापसी की. पहले छह अंकों के बाद दुनिया की दो शीर्ष खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला काफी करीबी हो गया. सिंधू ने ब्रेक से पहले 11-9 की बढ़त बना ली थी. इसके बाद दिलचस्प मुकाबला जारी रहा, एक बार दोनों तब 16-16 से बराबरी पर आ गयी जब मारिन ने क्रास कोर्ट ड्राप शाट से शानदार रैली से अंक जुटाया.

 
 
Don't Miss