विलियम्स बहनें विंबलडन सेमीफाइनल में

PICS: सेरेना और वीनस विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

यह 11वां अवसर है जबकि ये दोनों बहने किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. सेरेना ने पावल्युनचेवकोवा को एकतरफा अंदाज में एक घंटे 13 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से मात दी. सेरेना ने ग्रैंडस्लैम में 302वीं जीत दर्ज की और अब वह नवरातिलोवा के रिकार्ड से केवल चार जीत दूर हैं.

 
 
Don't Miss