• पहला पन्ना
  • खेल
  • जब मास्टर ब्लास्टर के 44वें जन्मदिन का गवाह बना वानखेड़े...

जब मास्टर ब्लास्टर के 44वें जन्मदिन का गवाह बना वानखेड़े...

PICS: जब मास्टर ब्लास्टर के 44वें जन्मदिन का गवाह बना वानखेड़े, पूरे स्टेडियम में गूंजा

भारत के महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को यहां हजारों प्रशंसकों की मौजूदगी में वानखेड़े स्टेडियम में अपना जन्मदिन मनाने के बाद कहा कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वह 44 बरस के हो गए. तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के बीच मुकाबले के दौरान केक काटा जबकि इस दौरान स्टेडियम में ‘हैप्पी बर्थडे सचिन’ के नारे लग रहे थे. तेंदुलकर फिलहाल मुंबई इंडियन्स के मेंटर हैं जबकि वह 2008 से 2013 तक इस फ्रेंचाइजी की ओर से खेले थे. आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने जब केक पर गेंद के साथ बने बल्ले को काटने के लिए कहा तो तेंदुलकर ने कहा, ‘‘आप कभी क्रिकेट के बल्ले को नहीं काटते. गैप खोजने के लिए आउटफील्ड को काटते हो.’’

 
 
Don't Miss