PICS: धोनी का क्या है रिटायरमेंट प्लान?

PICS:  जानिए क्या है धोनी का रिटायरमेंट प्लान?

धोनी ने अपने 33वें जन्मदिन पर बीसीसीआई.टीवी’ से 2007 में ट्वेंटी20 विश्व कप से ठीक पहले कप्तान बनाए जाने, सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी में यह जिम्मेदारी निभाने और अपनी कप्तानी की शैली आदि विषय पर बात की. भारत को टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक, 2011 में विश्व चैम्पियन, 2007 ट्वेंटी20 विश्व चैम्पियन और पिछले साल चैम्पियन्स ट्राफी विजेता बनाने के बारे में पूछने पर धोनी ने कहा कि वह मैदान पर अपने मन की आवाज सुनकर काम करते हैं और इसके लिए अपने अनुभव पर निर्भर है. धोनी ने कहा, ‘‘मैं काफी योजनाएं नहीं बनाता और अपने मन की आवाज पर विश्वास करता हूं. लेकिन काफी लोगों की समझ में यह नहीं आता कि मन की आवाज सुनने से पहले आपके लिए इस स्थिति का पहले अनुभव होना जरूरी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण के लिए आपको बाइक के बारे में कुछ नहीं पता. अगर मैं अपनी एक बाइक का इंजन खोलूं और इसको आपके सामने रखकर बताने को कहूं कि आपके हिसाब से यह इंजन किस बाइक का है और आपके मन की आवाज क्या कहती है तो आपके मन से कोई आवाज नहीं आएगी क्योंकि आप वहां रखी चीज के बारे में कुछ नहीं जानते.’’

 
 
Don't Miss