पहनने के लिए ड्रेस नहीं थी फिर भी बने चैंपियन- सैमी

PICS: पहनने के लिए ड्रेस नहीं थी फिर भी बने चैंपियन- सैमी

उन्होंने कहा मार्क निकोलस ने हमें बिना दिमाग का खिलाड़ी कहा. मगर पूरी टीम एकजुट होकर खेली. इन 15 खिलाड़ियों ने विपरीत परिस्थितियों को दरकिनार करते हुए इतने जूनुनी प्रशंसकों के सामने इस तरह का क्रिकेट खेला. यह अछ्वुत रहा. इसके साथ ही कप्तान सैमी ने कोचिंग टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि टूर्नामेंट के लिए हमे नया मैनेजर मिला. इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है। यह जीत वेस्टइंडीज के सभी प्रशंसकों के लिए है.

 
 
Don't Miss