वावरिंका के सिर सजा ताज

वावरिंका के सिर सजा ताज, जोकोविच का कॅरियर स्लैम पूरा करने का सपना तोड़ा

वावरिंका जब फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम करने वाले पिछले 25 साल में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. तीस बरस के वावरिंका ने 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से जीत दर्ज की. यह 2014 ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद उनके कॅरियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है. इससे कॅरियर स्लैम पूरा करने वाले आठवें खिलाड़ी बनने का जोकोविच का सपना भी टूट गया. चार सालों में रोलां गैरो की लाल बजरी पर खेले फाइनल में उनकी तीसरी हार है. वावरिंका 1990 में आंद्रेस गोमेज के बाद यहां खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए. उनकी सर्बिया के चोटी के खिलाड़ी जोकोविच के खिलाफ 21 मुकाबलों में यह चौथी जीत थी. जोकोविच की यह 2015 में 44 मैचों में तीसरी हार थी और इसके साथ ही लगातार 28 मैच जीतने का उनका सिलसिला भी टूट गया. जोकोविच के कॅरियर का यह 16वां ग्रैंड स्लैम फाइनल था जबकि वावरिंका दूसरी बार फाइनल खेल रहे थे.

 
 
Don't Miss