विराट ने तोड़े ये रिकॉर्ड, पीछे छोड़ा इन खिलाड़ियों को...

PICS: टेस्ट कप्तानी के शिखर पर पहुंचे विराट कोहली, उनकी कप्तानी में भारत की 15वीं जीत, तोड़े ये रिकॉर्ड

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन(73 रन पर चार विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा(78 रन पर चार विकेट) की जुगलबंदी ने एक बार फिर अपना काम कर दिखाया और भारत ने बंगलादेश से एकमात्र टेस्ट सोमवार को 208 रन के बड़े अंतर से जीत लिया, कप्तान विराट कोहली की अपनी कप्तानी में यह 15वीं जीत है और इसके साथ ही वह सुनील गावस्कर और मोहम्मद अजहरूद्दीन को पीछे छोड़कर भारत के तीसरे सबसे सफल कप्तान बन गये हैं. अजहर ने अपनी कप्तानी में 47 टेस्टों में 14 जीते थे. भारत ने रविवार को बंगलादेश को 459 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुये बंगलादेश ने पांचवें और अंतिम दिन तीन विकेट पर 103 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी दूसरी पारी कप्तान विराट कोहली के अंतिम विकेट पर रेफरल मांगने के बाद 100.3 ओवर में 250 रन पर सिमट गयी.

 
 
Don't Miss