- पहला पन्ना
- खेल
- Pics : विराट पारी से आरसीबी जीता

इससे पहले सनराइजर्स की पारी व्हाइट और परेरा के नाम रही. आस्ट्रेलियाई व्हाइट ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए जबकि परेरा की पारी में चार खूबसूरत छक्के शामिल हैं. इन दोनों के प्रयास से सनराइजर्स आखिरी छह ओवर में 77 रन बटोरने में सफल रहा. रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से आरपी सिंह ने 27 रन देकर तीन विकेट लिए. सनराइजर्स के शीर्ष क्र म के बल्लेबाजों ने हालांकि निराश किया. अक्षत रेड्डी (11 गेंद पर 12 रन), पार्थिव पटेल (19 गेंद पर 20 रन) और कप्तान कुमार संगकारा (24 गेंद पर 23 रन) रॉयल चैलेंजर्स के तेज और स्पिन मिश्रित आक्र मण के सामने रन बनाने के लिए जूझते नजर आए. परेरा ने कुशल ऑलराउंडर की अपनी काबिलियत फिर से साबित की जबकि व्हाइट ने पिछले मैच में सुपरओवर वाली अपनी फॉर्म दिखाई. रॉयल चैलेंजर्स के स्टार स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का कोटा 14वें ओवर तक समाप्त हो गया था जिसके बाद परेरा और व्हाइट ने अधिक खुलकर बल्लेबाजी की. इन दोनों ने 15वें ओवर में मोएजेस हेनरिक्स पर 18 रन बटोरने के बाद विनयकुमार के अगले ओवर में 19 रन बनाए. परेरा ने आरपी सिंह के अगले ओवर में मिडिल स्टंप की गेंद को स्कूप करने के प्रयास में अपना विकेट गंवाया. व्हाइट ने विनयकुमार की गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का जड़कर 32 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन गेंदबाज ने इसी ओवर में बदला चुकता कर दिया. इस बार व्हाइट का अपने शॉट पर नियंतण्रनहीं था और वह कैच में तब्दील हो गया.