PICS: सचिन से तेज निकले विराट

PICS: सचिन से तेज निकले फार्म में लौट चुके सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली

विराट (127 रन) ने धर्मशाला में वेस्ट इंडीज के खिलाफ शुक्रवार को चौथे वनडे में अपना 20वां वनडे शतक ठोक डाला. विराट ने 133 पारियों में 20 शतक पूरे किए हैं जबकि सचिन ने 197 पारियों में 20 वनडे शतक पूरे किए थे. विराट ने इस तरह सचिन से 64 पारी पहले वनडे में 20 शतक पूरे कर डाले. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने चौथे वनडे की पूर्वसंध्या पर कहा था कि वह अब फार्म में वापस आ चुके हैं. विराट ने दिल्ली में दूसरे वनडे में शानदार अर्धशतक बनाया था और अब उन्होंने शतक ठोक डाला. विराट अपने 20 वें शतक के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के सईद अनवर की बराबरी पर पहुंच गए जिनके 247 मैचों में 20 शतक हैं. विराट ने इसके मुकाबले महज 141 मैच खेले हैं. विराट अब वनडे में सर्वाधिक शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सातवें स्थान पर हैं. उनसे आगे दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (21) वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (21) भारत के सौरभ गांगुली (22) श्रीलंका के सनत जयसूर्या (28) आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (30) और भारत के सचिन तेंदुलकर (49) हैं. दिल्ली में हुए एक दिवसीय मैच में 62 रन बनाने वाले कोहली ने 114 बॉल पर 127 रन बनाकर भारत का स्कोर छह विकेट पर 330 पहुंचाया जिसके कारण टीम को 59 रन से जीत मिली. कोहली फॉर्म में वापसी से काफी खुश हैं.

 
 
Don't Miss