क्लीन स्वीप के लिये उतरेगी विराट सेना

PICS: श्रीलंका के खिलाफ रांची में रविवार को क्लीन स्वीप के लिये उतरेगी विराट सेना

भारत सीरीज पर पहले ही कब्जा कर चुका है और पांच मैचों की सीरीज में उसे 4-0 की बढ़त हासिल है. टीम का लक्ष्य अब श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करना है ताकि आईसीसी विश्वकप 2015 से पहले उसका मनोबल और ऊंचा हो सके. टीम इंडिया के भावी कप्तान माने जा रहे विराट ने अभी से साफ कर दिया है कि वह किसी भी समय टीम को ढिलाई बरतने नहीं देंगे और उनका लक्ष्य विपक्षी टीम को हराना नहीं बल्कि खुद की जीत है. विराट कह चुके हैं कि विश्वकप जैसे टूर्नामेंट को देखते हुये वह हर मैच को पूरी दृढ़ता के साथ खेलेंगे और पिछले मुकाबलों में उन्होंने ऐसा करके भी दिखाया है. इसलिये आखिरी मुकाबले में भी (बिग शो) की उम्मीद क्रिकेट प्रेमियों को रहेगी. हालांकि भारतीय टीम ने चौथे वनडे में 404 का विशाल स्कोर खड़ा कर खुद ही अपना स्तर इतना ऊंचा कर दिया है कि बल्लेबाजों पर इसी लय को बरकरार रखने का दबाव रहेगा. इसके अलावा चोट से उबरकर वापसी करने वाले ओपनर रोहित शर्मा की न भूलने वाली रिकार्ड 264 रनों की रिकार्ड पारी के बाद आखिरी मुकाबले में एक बार फिर रोहित पर सभी की निगाहें रहेंगी. ओपनिंग क्रम में अपनी जगह पक्की करने और विकप टीम में जगह बनाने के लक्ष्य के साथ उतरे रोहित के लिये यह अच्छा मौका होगा जब वह एक बार फिर साहसिक पारी से चयनकर्ताओं को प्रभावित कर सक ते हैं. चोट के कारण करीब ढाई महीने टीम से बाहर रहे रोहित को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो मैचों में ही टीम में जगह बनाने का मौका मिला. उस समय खुद रोहित पर दबाव था कि इस क्रम में वह अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन की मौजूदगी के कारण अपनी जगह सुरक्षित रख पाएंगे या नहीं लेकिन सिर्फ एक मैच में उनकी साहसिक 264 रनों की पारी ने उन्हें इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नंबर एक पर पहुंचा दिया है. रोहित की यह पारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी है.

 
 
Don't Miss