विजेंदर के प्रो-मुकाबले पर पूरे देश की निगाहें

ओलंपिक पदक विजेता स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह के प्रो-मुकाबले पर पूरे देश की निगाहें

भारत के ओलंपिक पदक विजेता स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का पेशेवर मुक्केबाजी में उतरने का इंतजार अब खत्म होने को है और जब वह शनिवार को रिंग में उतरेंगे तो पूरे देश की निगाहें इस मुक्केबाज के पहले प्रो-मुकाबले पर टिकी होंगी. विजेंदर अपने प्रो-कॅरियर का पहला मुकाबला ब्रिटेन के मैनचेस्टर एरेना में ब्रिटेन के ही सोनी व्हीटिंग के खिलाफ खेलेंगे जिसके लिये वह पूरी तरह तैयार नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसके लिये कड़ा अभ्यास भी किया है और वह ली बेर्यड से पिछले एक महीने से कोचिंग ले रहे हैं. अपने मुकाबले से एक दिन पहले भी विजेंदर जिम में कड़ा अभ्यास करते दिखे और उन्होंने करीब चार घंटे जिम में बिताये. विजेंदर ने कहा, ‘मैं पूरी तरह तैयार हूं और मुझे रिंग में उतरने का बेसब्री से इंतजार है. मेरी रणनीति यही है कि मैं रिंग में उतरूं, विपक्षी पर प्रहार करूं और विजेता बनकर बाहर निकलूं. मैंने अपने देश के लिये काफी कुछ किया है और एमेच्योर मुक्केबाजी में कई पदक देश के नाम जीते हैं.’

 
 
Don't Miss