- पहला पन्ना
- खेल
- WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब विजेंद्र के नाम

विजेंदर ने चेका के खिलाफ अपनी जीत देश के शहीद सैनिकों को समर्पित की. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह जीत अपने शहीद सैनिकों को समर्पित करता हूं। मुझे मुकाबले से पहले उस समय बुरा लगा जब पता चला कि कश्मीर में आतंकी हमले में (कल यानि शनिवार 17 दिसंबर) तीन सैनिक शहीद हो गए. मैं यह जीत उन सैनिकों को समर्पित करता हूं जो इस साल शहीद हुए, उन्हीं के कारण यह देश जहां है वहां पहुंचा है. उनके बिना हम कुछ नहीं है.’’
Don't Miss