WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब विजेंद्र के नाम

PICS: विजेंदर ने अब नजरें लगाई अगले साल नये खिताब पर, खिताब को किया देश के शहीद सैनिकों को समर्पित

हरियाणा के 31 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर ने शविलार रात के मुकाबले के बाद अगले साल की योजना को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, ‘‘फिलहाल नये साल के लिए मेरी कोई योजना नहीं है. दिल्ली में मुकाबला करना या फिर विदेश में, मेरे लिए कोई अंतर पैदा नहीं करता. हम अगले प्रतिद्वंद्वी के बारे में सोचेंगे.’’

 
 
Don't Miss