WBO एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब विजेंद्र के नाम

PICS: विजेंदर ने अब नजरें लगाई अगले साल नये खिताब पर, खिताब को किया देश के शहीद सैनिकों को समर्पित

डब्ल्यूबीओ एशिया प्रशांत खिताब जीतने और फिर इसका सफलतापूर्वक बचाव करने के बाद भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह की नजरें अब नये खिताब पर टिकी हैं और वह अगले कुछ महीने में राष्ट्रमंडल या ओरिएंटल खिताब के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं. शनिवार रात सुपर मिडिलवेट खिताब के बचाव के दौरान विजेंदर ने तंजानिया के पूर्व वि चैम्पियन फ्रांसिस चेका को 10 मिनट से भी कम समय में नाकआउट किया और अपने आठ मैचों के पेशेवर करियर में अजेय अभियान जारी रखा. विजेंदर ने त्यागराज स्टेडियम में पूर्व विश्व चैंपियन चेका के खिलाफ दस राउंड के मुकाबले के तीसरे राउंड में ही जीत दर्ज की. उन्होंने बाद में कहा, ‘‘मैंने इस मुकाबले के लिये मैनचेस्टर में दो महीने तक कड़ा अभ्यास किया था. मैं अपने सभी कोचों का आभार व्यक्त करता है. चेका ने बहुत बातें की थी लेकिन मैं अपने मुक्कों की ताकत में विश्वास रखता हूं और मैंने वही किया. ’’ रिंग के इर्द गिर्द कई हस्तियां मौजूद थी. पांच बार के विश्व चैंपियन एम सी मेरीकोम से लेकर गृह राज्यमंत्री किरण रिजजु तथा पहलवान सुशील कुमार और योगेश्वर दत्त भी विजेंदर का हौसला बढ़ा रहे थे. आगे की पंक्ति में हालांकि जिस व्यक्ति ने सभी ध्यान अपनी तरफ खींचा वह योग गुरू बाबा रामदेव थे. उन्होंने सुशील के साथ स्टेडियम में कदम रखा और तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया.

 
 
Don't Miss