एकजुटता, आक्रामकता से मिली जीत: विराट

PICS: एकजुटता, आक्रामकता से मिली जीत: विराट

विराट ने आखिरी मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर भारत को मैच में जीत और सीरीज में क्लीन स्वीप दिलाने के बाद कहा हमने सीरीज के शुरूआत में निर्णय किया था कि हम एक टीम की तरह एकजुट होकर खेलेंगे. इस सीरीज में हमने इसे लागू किया और हमें जीत मिली. विराट ने मैच में नाबाद 139 रन की पारी खेली. मैन आफ द सीरीज बने कार्यवाहक कप्तान ने टीम के ओवरआल प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा.हमारे खिलाड़ियों ने पूरी सकारात्मकता और आक्रामकता के साथ प्रदर्शन किया न कि बचाव की मुद्रा में खेला. हम लगातार इसी बात पर जोर दे रहे थे.चाहे गेंदबाज रन दे रहे हैं लेकिन यदि वे विकेट निकाल रहे हैं तो हमने उन्हें ऐसा करने का मौका दिया. अपनी कप्तानी को बेहद संतोषजनक बताते हुये विराट ने कहा मैं एक कप्तान के तौर पर बहुत संतोषजनक महसूस कर रहा हूं. एक उपमहाद्वीप की टीम के खिलाफ क्लीन स्वीप करना आसान नहीं है. यह हमेशा कठिन होता है लेकिन टीम के खिलाड़ियों ने मेरे कहे अनुसार प्रदर्शन किया और मैं इस बात से बेहद खुश हूं. टीम इंडिया के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के बारे में विराट ने कहा मैं टीम के प्रति कुछ सख्त रहा क्योंकि मैं टीम को जीत की आदत डालना चाहता हूं. हमारी टीम में जीतने की संस्कृति होनी चाहिये. यदि हमें आगे जाना होगा तो हमें जीतने की आदत डालनी होगी.

 
 
Don't Miss