कैरेबियन T-20 टीम के मालिक बने शाहरूख खान

PICS : किंग खान ने खरीदी विदेश में कैरेबियन टीम

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ सफल हाथ आज़माने के बाद अब शाहरूख खान, वेस्टइंडीज़ के कैरेबियन क्रिकेट लीग में अपनी किस्मत आज़माने चले गए हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अब कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनिदाद व टोबेगो की फ्रेंचाइजी खरीद ली है. शाहरूख अब हॉलीवुड के शहंशाह मार्क विलबर्ग और गैरार्ड बटलर के साथ मिलकर त्रिनिदाद एंड टोबागो टीम के ऑनर होंगे. शाहरुख की कंपनी, अभिनेत्री जूही चावला और जूही के पति जय मेहता ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) में त्रिनिदाद एंड टोबागो की टीम खरीदी. दरअसल, त्रिनिदाद एंड टोबागो में भारतीय मूल के लोगों की अच्छी खासा तादाद मौजूद है. ऐसे में शाहरुख के जरिए इस टीम की लोकप्रियता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.

 
 
Don't Miss