भारतीय पिचें सबसे चुनौतीपूर्ण: प्लेसिस

PICS: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने माना है कि भारत की पिचें काफी चुनौतीपूर्ण

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने माना है कि भारत की पिचें काफी चुनौतीपूर्ण हैं और यह उनके करियर की सबसे मुश्किल परिस्थितियां हैं. दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम ने नागपुर और उससे पहले मोहाली में टेस्ट मैच तीन दिन में ही गंवा दिये और इसी के साथ वह मेजबान भारत से चार मैचों की टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवा बैठी है. इसके अलावा टीम का विदेशी जमीन पर नौ वर्ष का टेस्ट में अपराजेय रहने का रिकार्ड भी ध्वस्त हो गया है जिसके बाद सीनियर के साथ युवा खिलाड़ी भी आलोचनाओं में घिरे हैं. हालांकि प्लेसिस का मानना है कि टीम के युवा खिलाड़ियों को इस स्थिति में अनुभवी खिलाड़यिों से समर्थन की उम्मीद है. प्लेसिस ने कहा ‘मेरा मानना है कि हमारी टीम के सीनियर खिलाड़यिों को युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है.’ भारत की परिस्थितियों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम के कई युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को लेकर काफी आलोचना झेल रहे हैं. उन्होंने कहा ‘मैं सीनियर खिलाड़ी हूं और हमें भी यहां की परिस्थितियों में खेलने में दिक्कत हो रही है. लेकिन हमारे लिये यह जरूरी है कि हम सकारात्मकता के साथ खेलते हुये युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें.’

 
 
Don't Miss