पुजारा,विजय की रिकार्ड साझेदारी से भारत मजबूत

पुजारा,विजय की रिकार्ड साझेदारी से भारत मजबूत

भारत ने चेतेश्वर पुजारा के दूसरे दोहरे शतक और मुरली विजय के साथ उनकी रिकार्ड साझेदारी से पहली पारी में ही बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी. भारत की नयी रन मशीन पुजारा ने 204 रन बनाये तथा इस बीच विजय (167) के साथ दूसरे विकेट के लिये 370 रन की रिकार्ड साझेदारी की. इन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय पारी नाटकीय तरीके से बिखर गयी और पूरी टीम 503 रन पर आउट हो गयी लेकिन यह पहली पारी में 266 रन की बड़ी बढ़त लेने के लिये पर्याप्त थे. अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 237 रन पर समाप्त घोषित करने का दांव खेलने वाले आस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 74 रन बनाये हैं और उसे उप्पल के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की टूटती पिच पर पारी की हार से बचने के लिये अब भी 192 रन की दरकार है. चेन्नई टेस्ट मैच में 12 विकेट लेने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भारत को फिर से बड़ी जीत की तरफ अग्रसर करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने डेविड वार्नर (26) और फिलिप ह्यूज (शून्य) को बोल्ड किया. अश्विन ने अब तक 42 रन देकर दो विकेट लिये हैं. स्टंप उखड़ने के समय एड कोवान 26 और शेन वाटसन नौ रन पर खेल रहे थे.

 
 
Don't Miss