विराट कोहली के लिए 'लकी' है 21 जुलाई

PICS: विराट कोहली के लिए

भारतीय क्रिकेट के स्टार और टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन अपनी शतकीय पारी से कई कीर्तिमान बना लिए हैं, लेकिन शायद उनकी इस कामयाबी के पीछे 21 जुलाई की तारीख का भी कुछ करिश्मा है. टीम इंडिया के सबसे फिट और सफल खिलाड़ी विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में 21 जुलाई से शुरू हुए पहले टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 143 रन की पारी खेली जो उनके करियर का 12वां टेस्ट शतक है. विराट ने 21 जुलाई को अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक बनाया तो वहीं उन्होंने अपने वन-डे करियर का 12वां शतक भी 21 जुलाई को ही बनाया था. यह तथ्य भी दिलचस्प है कि विराट ने अपना 12वां टेस्ट शतक विदेशी जमीन पर वेस्टइंडीज में लगाया है तो वहीं उन्होंने अपना 12वां वन-डे शतक भी विदेशी जमीन पर ही लगाया था. भारतीय क्रिकेटर ने वर्ष 2012 में श्रीलंका के खिलाफ हम्बनतोता में वन-डे सीरीज के पहले मैच में वन-डे शतक बनाया था जो उनके करियर का 12वां शतक था. उस समय विराट मात्र 23 वर्ष के थे और उन्होंने 113 गेंदों की अपनी पारी में नौ चौके लगाकर 106 रन बनाए थे। भारत ने यह मैच 21 रन से जीता था.

 
 
Don't Miss