Pics: आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम की घोषणा

गंभीर बाहर, धवन अंदर और हरभजन की वापसी

लंबे समय से खराब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को रविवार को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया. आस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी से चेन्नई में होने वाली श्रृंखला के पहले दो मैचों के लिये बायें हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन और तेज गेंदबाज भुवनेर कुमार के रूप में दो नये चेहरों को पंद्रह सदस्यीय टीम में जगह दी गयी है. ईरानी कप में खोयी लय हासिल करने वाले सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह की भी टीम में वापसी हुई है. संदीप पाटिल की अगुवाई वाली चयनसमिति ने यहां बीसीसीआई मुख्यालय में दो घंटे तक चली बैठक के इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिये चुनी गयी टीम में तीन बदलाव किये. बोर्ड सचिव संजय जगदाले ने बाद में टीम घोषित की. जहीर खान और उमेश यादव अभी चोट से नहीं उबरे हैं और इसलिए चयनकर्ताओं ने अच्छी फार्म में चल रहे 23 वर्षीय भुवनेश्वर कुमार को टीम में लिया है. उत्तर प्रदेश के इस तेज गेंदबाज को पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम दिया गया है.

 
 
Don't Miss