तेंदुलकर MRF पेस फाउंडेशन में खिलाड़ियों के साथ

तेंदुलकर ने MRF पेस फाउंडेशन में खिलाड़ियों के साथ समय बिताया

तेंदुलकर ने चेन्नई में एमआरएफ पेस फाउंडेशन के दौरे के दौरान कहा, ''मुझे उनके साथ बात करने का मौका मिला. मुझसे कुछ सवाल पूछे गए. अपने अनुभव युवाओं के साथ बांटने के मौके से मुझे काफी संतुष्टि मिलती है. मैंने उन्हें बताया कि उन्हें समझना चाहिए कि असल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट क्या है. समय के साथ खेल और ज्यादा कड़ा और प्रतिस्पर्धी होता जा रहा है.'' अपना उदहारण देते हुए तेंदुलकर ने कहा, ''अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो यह आसान नहीं है. भारत के लिए खेलने का जज्बा और इच्छा मेरे अंदर काफी अधिक था. मैं क्रिकेट से बेइंतहा प्यार करता था और अब भी क्रिकेट से बेइंतहा प्यार करता हूं. मैं घंटों तक काम करता था और कुछ भी चीज मुझे थका नहीं पाती थी. मेरे कोच को मुझे नेट से खींचकर ले जाना पड़ता था.''

 
 
Don't Miss