अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी टीम इंडिया

अपनी गलतियों से सबक लेकर उतरेगी टीम इंडिया

जीत की प्रबल दावेदार के रूप में उतरी भारतीय टीम को लचर बल्लेबाजी के कारण पहले मैच में 124 रन से पराजय झेलनी पड़ी. यह मैच वेस्टइंडीज टीम के अपने बोर्ड और प्लेयर्स एसोसिएशन के साथ भुगतान विवाद को लेकर बहिष्कार की आशंका के बीच शुरू हुआ था. कैरेबियाई खिलाड़ियों ने इस तनाव को भुलाकर जबर्दस्त प्रदर्शन किया. उसने अपने दो स्टार खिलाड़ियों क्रिस गेल और सुनील नारायण की कमी भी नहीं खलने दी. गेल हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर है जबकि आफ स्पिनर नारायण को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण टीम में शामिल नहीं किया गया है. भारत को उम्मीद है कि फिरोजशाह कोटला मैदान पर जीत के साथ वह श्रृंखला में वापसी करेगा. अगले साल की शुरूआत में होने वाले विश्व कप के मद्देनजर महेंद्र सिंह धोनी टीम संयोजन दुरूस्त करने की फिराक में होंगे. कोच्चि में सिर्फ 197 रन पर आउट होने के बावजूद बल्लेबाजी क्रम लगभग तय लग रहा है. चिंता का सबब विराट कोहली का लंबा खराब फार्म है. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी उनकी तकनीकी खामियों के बारे में खुलकर बोले हैं और उन्होंने कहा कि विराट को लय हासिल करने के लिये निचले क्रम पर बल्लेबाजी करनी चाहिये.

 
 
Don't Miss