टीम इंडिया के ये सूरमा कल से बहाएंगे पसीना

सीसीआई पर शुक्रवार से तीन दिन अभ्यास करेगी टीम इंडिया

1981-82 की छह मैचों की श्रृंखला में भारत की 1-0 से जीत अपवाद कही जा सकती है, लेकिन यदि इस श्रृंखला में दिलीप दोषी और रवि शास्त्री ने इंग्लिश बल्लेबाजों को अपनी बलखाती गेंदों के जाल में नहीं फंसाया होता तो फिर कपिल देव और मदनलाल की तेज गेंदबाजी की जोड़ी ज्यादा सफल नहीं हो पाती.

 
 
Don't Miss