अमेरिका में धोनी एंड कंपनी ने ऐसे की मस्ती...

PICS: अमेरिका में धमक के लिये तैयार धोनी एंड कंपनी

वेस्टइंडीज में विराट कोहली की कप्तानी में टेस्ट सीरीज फतह करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज के लिये उतरने जा रही हैं जहां विश्व चैंपियन टीम के खिलाफ जीत दिलाने की जिम्मेदारी इस बार महेंद्र सिंह धोनी के कंधों पर रहेगी. भारत और वेस्टइंडीज के बीच फ्लोरिडा में दो ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज कराने का मकसद मुख्य रूप से अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देना भी है तो वहीं यह सीरीज दोनों टीमों के लिये भी अहम होने वाली है जहां धोनी लंबे अर्से बाद भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे तो वहीं कालरेस ब्रेथवेट भी पहली बार वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी संभालेंगे. फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में सीरीज के दो ट्वंटी 20 मैच आयोजित किये जाएंगे जो यहां होने वाली दूसरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज है. इससे पहले वर्ष 2010 में यहां न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच दो ट्वंटी 20 मैच खेले गये थे. हालांकि वेस्टइंडीज टीम को यहां खेलने का फायदा मिल सकता है जो कैरेबियाई प्रीमियर लीग के करीब छह मैच यहां खेल चुकी है.

 
 
Don't Miss