PICS: रैना टी20 का अव्वल बल्लेबाज: गांगुली

PICS: रैना की टी20 क्षमता पर सवाल नहीं उठाये जा सकते: गांगुली

गांगुली ने कहा कि वर्तमान आईसीसी विश्व टी20 में सफलता से उनका आगे के बड़े टूर्नामेंटों के लिये आत्मविश्वास बढ़ेगा. रैना ने दो अभ्यास मैचों सहित चार मैचों में 41, 54, नाबाद 35 और नाबाद एक रन बनाया और उन्होंने इस सफलता का श्रेय गांगुली को दिया जिन्होंने उन्हें महत्वपूर्ण टिप्स दिये. गांगुली ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे सुरेश की प्रतिभा और योग्यता पर कभी शक नहीं था. उसने छोटे प्रारूप में हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया. वह टी20 का खतरनाक बल्लेबाज है और किसी भी विरोधी टीम के लिये बड़ा खतरा बन सकता है. मुझे पूरा विश्वास है कि आईसीसी विश्व टी20 की वर्तमान फार्म वह आगे बड़े टूर्नामेंटों में भी बरकरार रखेगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आगे चुनौतियां काफी कड़ी हैं. (भारत को जुलाई-सितंबर में इंग्लैंड दौरे, आस्ट्रेलिया दौरे और विश्व कप में खेलना है.) मैं चाहता हूं कि उसे इन श्रृंखलाओं में भी सफलता मिले.’’

 
 
Don't Miss