सुपरकिंग्स से टक्कर लेंगे इंडियंस

आईपीएल फाइनल में सुपरकिंग्स से टक्कर लेंगे इंडियंस

मुंबई की तरफ से स्मिथ की तुलना में तारे ने अधिक तेजी दिखायी. उन्होंने जेम्स फाकनर का छक्के और शेन वाटसन का दो चौकों से स्वागत किया. स्मिथ ने विक्र मजीत मलिक पर दो चौके जड़कर अपने तेवर दिखाये तो तारे ने सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद लांग आन पर छह रन के लिये भेजी.द्रविड़ ने ऐसे में गेंदबाजी में लगातार बदलाव किये और आखिर में उन्हें सफलता भी मिल गयी. केवोन कूपर दसवां ओवर करने के लिये आये और उन्होंने अपनी पहली गेंद पर ही तारे को गलत टाइमिंग से शाट लगाने के लिये मजबूर करके लांग आन पर कैच करवा दिया. तारे ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये.

 
 
Don't Miss