किंग्स पर भी भारी सनराइजर्स

Pics : किंग्स पर भी भारी सनराइजर्स

कप्तान कैमरून व्हाइट (23 गेंद पर 16 रन) शुरू से रन बनाने के लिए जूझते रहे. गोनी की नीची रहती गेंद पर वह कदमों का इस्तेमाल नहीं कर पाए और बोल्ड हो गए. अजहर महमूद ने बिप्लब सामंत्रे (10) को आउट करके मैच रोमांचक बना दिया. जब सनराइजर्स को जीत के लिए 12 गेंद पर 18 रन चाहिए थे तब परेरा ने अजहर महमूद के ओवर में लांगऑन, मिडविकेट और लांगऑन पर तीन छक्के जड़कर टीम को सात गेंद शेष रहते हुए ही जीत दिला दी. आशीष रेड्डी सात रन बनाकर नाबाद रहे.

 
 
Don't Miss