नॉकआउट में पहुंचे सनराइजर्स

PHOTOS: केकेआर को हरा नॉकआउट में पहुंचे सनराइजर्स

कप्तान कैमरून वाइट दो रन बनाने के बाद रन आउट हुए जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन हो गया. हैदराबाद की टीम को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 25 रन की दरकार थी.अगले दो ओवर में सिर्फ दो रन बने जबकि अब्दुल्ला ने इस बीच हनुमा विहारी (13 गेंद में छह रन) को पारस डोगरा के हाथों कैच कराया. नारायण ने 17वां ओवर मेडन फेंका.

 
 
Don't Miss