सनराइजर्स ने पंजाब को हराया

सनराइजर्स की जीत में चमके वार्नर और बोल्ट

सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को किंग्स इलेवन पंजाब को उसके घरेलू मैदान पर 20 रन से हराकर आईपीएल आठ में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. वार्नर ने 41 गेंदों पर दस चौकों और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए जिससे सनराइजर्स छह विकेट पर 150 रन बना पाया. वार्नर के अलावा मोएजेस हेनरिक्स (30), नमन ओझा (28) और आशीष रेड्डी (आठ गेंद पर 22 रन) ही दोहरे अंक में पहुंचे. किंग्स इलेवन की तरफ से अक्षर पटेल और मिशेल जॉनसन ने दो-दो विकेट लिए. वीरेंद्र सहवाग और ग्लेन मैक्सवेल के बिना खेल रहे किंग्स इलेवन का शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया. उसके चोटी के बल्लेबाजों में से कप्तान जॉर्ज बेली ने सर्वाधिक 22 रन बनाए. रिद्धिमान साहा (42) ने दो जीवनदान के सहारे मैच को रोमांचक बनाने की कोशिश की लेकिन आखिर में किंग्स इलेवन नौ विकेट पर 130 रन ही बना पाया.

 
 
Don't Miss