गावस्कर ने पूरे किये जीवन के 66 वसंत

PICS : लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने पूरे किये जीवन के 66 वसंत

भारत और विश्व के महानतम खिलाड़यिों में शुमार पूर्व मास्टर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शुक्रवार (10 जुलाई) को अपने जीवन के 66 वसंत पूरे कर लिये. अपनी बल्लेबाजी से भारत को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने वाले गावस्कर का जन्म दस जुलाई 1949 को मुंबई के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. कॅरियर के दौरान अनेकों रिकार्ड अपने नाम करने वाले ‘सनी’ का पूरा नाम सुनील मनोहर गावस्कर है. लगभग 17 वर्ष तक विश्व क्रिकेट पर राज करने वाले गावस्कर ने कॅरियर की शुरूआत 21 वर्ष की उम्र में 1971 के वेस्टइंडीज दौरे से की थी. उस दौरे में ही उन्होंने ‘पूत के पांव पालने में दिख जाते हैं’ वाले मुहावरे को चरितार्थ करते हुए टेस्ट सीरीज में 774 रन ठोक डाले जो आजतक एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकार्ड है. भारत ने वेस्टइंडीज को उसके ही घर में 1-0 से हराकर पहली बार सीरीज अपने नाम की.

 
 
Don't Miss