PICS: सानिया को बधाईयों का तांता

PICS: सानिया मिर्जा को ट्विटर पर बधाईयों का तांता

लिएंडर पेस के साथ नंबर वन रह चुके महेश भूपति ने लिखा,‘‘सानिया मिर्जा शीर्ष पर. मुझे गर्व है. कड़ी मेहनत और परिवार के त्याग से यह संभव हुआ. आगे और कामयाबी पाओ.’’ भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लिखा,‘‘पहले साइना और अब सानिया. भारतीय महिलायें नंबर वन पर पहुंचकर हमें गौरवान्वित कर रही हैं.’’ सानिया मिर्जा रविवार को युगल रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने वाली पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हो गई जिसने स्विटजरलैंड की मार्तिना हिंगिस के साथ यहां डब्ल्यूटीए फैमिली सर्कल कप जीता. सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने सेसी डेल्लाका और डारिजा जुराक को एकतरफा फाइनल में 6-0, 6-4 से हराया. सानिया को इस जीत से 470 अंक मिले जिससे उसके कुल 7965 अंक हो गए. उसने इटली की सारा ईरानी (7640) और राबर्टा विंची (7640) को पछाड़ा. सानिया से पहले भारत के सिर्फ लिएंडर पेस और महेश भूपति युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे हैं. सानिया ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी भी है.

 
 
Don't Miss