जोकोविच को हरा वावरिंका बने US OPEN चैंपियन

PICS: नंबर वन टेनिस खिलाड़ी जोकोविच को हरा वावरिंका बने यूएस ओपन चैंपियन

दुनिया के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी स्टेनिसलास वावरिंका ने यूएस ओपन के फाइनल में नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा लिया. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच सहित टेनिस प्रशंसकों ने भी वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम में इस परिणाम की उम्मीद कतई नहीं की होगी लेकिन होहल्ले से दूर तीसरी वरीय स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने गत चैंपियन पर जीत के साथ यूएस ओपन पुरूष एकल का खिताब अपने नाम कर सभी को चौंका दिया है. वावरिंका ने शीर्ष वरीय जोकोविच को चार सेटों के मुकाबले में 6-7 6-4 7-5 6-3 से हराकर अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लेम जीत लिया. यह भी दिलचस्प है कि 31 वर्षीय स्विस खिलाड़ी ने अपने तीनों स्लेम जोकोविच को हराकर ही जीते हैं. उन्होंने अपने करियर का पहला स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन वर्ष 2014 में जीता था. इसके बाद वर्ष 2015 में फ्रेंच ओपन भी सर्बियाई खिलाड़ी को हराकर जीता.

 
 
Don't Miss