श्रीलंका की भारत पर आसान जीत

 भारत 101 पर ढेर, श्रीलंका की आसान जीत

अनुभवी कापुगेदारा ने हालांकि संभलकर बल्लेबाजी की और किसी तरह का जोखिम नहीं उठाया. लक्ष्य कम था और ऐसे में चंदीमल ने भी उनकी रणनीति अपनायी. कापुगेदारा ने हार्दिक पांड्या पर लगातार दो चौके लगाये जबकि चंदीमल ने रविंद्र जडेजा की गेंद स्क्वायर लेग पर छह रन के लिये भेजी. अश्विन ने अपने पहले ओवर में ही कापुगेदारा को पगबाधा आउट करके यह साझेदारी तोड़ी. कापुगेदारा ने अपनी पारी में चार चौके लगाये. चंदीमल भी रैना की गेंद छह रन के लिये भेजने के बाद इसी ओवर में पगबाधा आउट हो गये.

 
 
Don't Miss