- पहला पन्ना
- खेल
- राज कुंद्रा खोलेंगे फिक्सिंग के राज?

स्पेशल सेल को इस बारे में ठोस सबूत उस वक्त हाथ लगा था जब पुलिस ने आदर्शनगर के रहने वाले अश्विनी अग्रवाल उर्फ टिंकू मंडी नाम के बुकी को इस मामले में धर दबोचा था, इसके बाद नागपुर के रहने वाले सुनील भाटिया तथा हैदराबाद एयरपोर्ट से दबोचे गए मोहम्मद याहया ने भी गहन पूछताछ में स्वीकार किया है कि यह कारोबार अंडर्वल्ड सरगना दाऊद तथा उसके भाई छोटा शकील के कहने चलाया जा रहा है.
Don't Miss