राज कुंद्रा खोलेंगे फिक्सिंग के राज?

Pics: राज कुंद्रा खोलेंगे स्पॉट फिक्सिंग के राज, पुलिस कर रही है पूछताछ

आपको बता दें आईपीएल मैचों में स्पॉट फिक्सिंग डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम तथा उसके भाई छोटा शकील के कहने पर बुकी अश्विनी अग्रवाल उर्फ टिंकू मंडी, रमेश व्यास, सुनील भाटिया, आमिर, मोहम्मद याहया, किरण डोले व चंद्रेश पटेल आदि कर रहे थे जबकि भारत के विभिन्न क्षेत्रों में बैठे सटोरिये आईपीएल क्रिकेटरों को अपने जाल में फंसाने के लिए क्रिकेटर से बने बिचौलियों का सहारा लेते थे.

 
 
Don't Miss