Pics:दुखी सेरेना नहीं उतरेंगी मैदान पर

दुखी सेरेना वर्ष के अंत तक नहीं उतरेंगी मैदान पर

वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में शिकस्त और रिकार्डबुक में अपना नाम दर्ज कराने से चूकीं विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स इस वर्ष के अंत तक किसी अन्य टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगीं. अमेरिकी खिलाड़ी के कोच पैट्रिक मोरातोग्लू ने कहा कि इस वर्ष कैलेंडर ग्रैंड स्लेम पूरा नहीं कर पाने के कारण सेरेना बहुत निराश हैं और उन्होंने इस वर्ष के शेष टूर्नामेंटों में नहीं खेलने का फैसला लिया है. सेरेना के कोच ने कहा, ‘‘लगातार पांचवे ग्रैंड स्लेम का खिताब नहीं जीत पाने का सेरेना को बहुत दुख है और संभावित तौर पर उनके प्रशंसकों को उन्हें मैदान पर खेलते देखने के लिये अगले साल तक का इंतजार करना पड़ सकता है.’’ मोरातोग्लू ने कहा, ‘‘ सेरेना कुछ बड़ा कर दिखाने से मा दो मैच दूर थीं और इसलिये यह ज्यादा दुखद है. कोई भी हार उन्हें निराश करती है लेकिन यूएस ओपन में मिली शिकस्त बेहद दुखद है. उन्हें इस हार से उबर पाने में कुछ समय लगेगा और जब आगे खेलने की प्रेरणा मिलेगी, तभी वह कोर्ट पर वापसी करेंगीं.’’

 
 
Don't Miss