साइना की घुड़की रंग लाई

नाराजगी के बाद हुई साइना नेहवाल के लिए पद्म भूषण की सिफारिश

खेल मंत्रालय ने आखिरकार देश की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल की नाराजगी के बाद सोमवार को पद्म भूषण पुरस्कार के लिए उनके नाम की सिफारिश कर दी. इस पुरस्कार के लिए खेल मंत्रालय ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के नाम की सिफारिश की जिस पर साइना ने नाराजगी जताई थी लेकिन मामले के विवाद का रूप लेने के बाद खेल मंत्रालय ने पद्म भूषण अवार्ड के लिये ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना के नाम की सिफारिश कर दी. खेल मंत्रालय ने इस मामले में स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि एक मई 2014 को गृह मंत्रालय ने पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन आमंत्रित किए थे. इसकी अंतिम तिथि पिछले साल 15 सितंबर रखी गई थी. भारतीय बैडमिंटन महासंघ ने साइना के नाम की सिफारिश तीन जनवरी को की थी हालांकि इसमें काफी देर हो चुकी थी लेकिन स्पेशल केस के तौर पर मंत्रालय ने पद्म भूषण के लिए सायना के नाम की सिफारिश पद्म भूषण के लिए गृह मंत्रालय को कर दी गई है.

 
 
Don't Miss