- पहला पन्ना
- खेल
- T-20 का विस्फोट करेंगे भारत और द. अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने अपने दो शीर्ष गेंदबाजों डेल स्टेन और मार्नमार्कल को विश्राम दिया है और काइल एबोट,मच्रेंट डी लांगे, एडीली क्रिस मारिस, कैगिसो रबादा और खाया जोंडो ने कुल 27 ट्वंटी-20 मैच खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी का दारोमदार अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर के कंधों में रहेगा जिनके लिये मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में कहा था कि भारत को उनके ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत होगी.
Don't Miss