- पहला पन्ना
- खेल
- T-20 का विस्फोट करेंगे भारत और द. अफ्रीका

टीम की गेंदबाजी मध्यम तेज गेंदबाजों भुवनेर कुमार, मोहित शर्मा, श्रीनाथ अरविंद और आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी पर निर्भर करेगी कि वे धर्मशाला की परिस्थितियों का कैसा फायदा उठाते हैं. बांये हाथ के तेज गेंदबाज और हाल में प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाले श्रीनाथ की धड़कने बढ़ी हुयी होंगी कि उन्हें अंतिम एकादश में मौका मिल पाता है कि नहीं. डेथ ओवरों में भुवनेर की गेंदबाजी की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी क्योंकि वह इन ओवरों में विपक्षी को रोकने में माहिर माने जाते हैं.
Don't Miss