Pics : सनराइजर्स का जीत से आगाज

Pics : सनराइजर्स का जीत से आगाज

परेरा ने इसके बाद मलरेन सैमुअल्स (नौ गेंद पर पांच रन) को स्लिप में आसान कैच देने के लिए मजबूर किया. अब युवराज सिंह क्रीज पर थे जिनका हैदराबादी दर्शकों ने तालियां बजाकर स्वागत किया लेकिन उनकी पारी केवल आठ मिनट और पांच गेंद तक चली. मिश्रा की गेंद को खेलने के लिए वह आगे बढ़े लेकिन इस लेग स्पिनर ने चतुराई दिखाई और खूबसूरत टर्न से युवराज को छकाकर उन्हें स्टंप आउट करा दिया. मिश्रा ने अगले ओवर में मनीष पांडे के संघर्ष को भी समाप्त किया जो 53 मिनट क्रीज पर रहने और 29 गेंद खेलने के बावजूद 15 रन ही बना पाए. स्कोर धीमी गति से आगे सरक रहा था. पंद्रहवां ओवर पूरा होने पर स्कोर बोर्ड पर 78 रन टंगे थे. रॉस टेलर (19 गेंद पर 19) और अभिषेक नायर (14 गेंद पर 19) ने पांचवें विकेट के लिए 33 रन जोड़कर पारी संवारने की कोशिश की लेकिन इन दोनों के चार गेंद के अंदर पैवेलियन लौटने से पुणे की स्थिति नाजुक हो गई.

 
 
Don't Miss