युवराज के जलवे से जीता भारत

PHOTO: युवराज के जलवे से जीता भारत

हफीज ने अश्विन पर लगातार दो छक्के, डिंडा पर दो चौके, इशांत पर छक्का और भुवनेश्वर पर दो चौके लगाकर भारतीय समीकरण बिगाड़ने की कोशिश की. इस बीच उन्होंने अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया तथा उमर अकमल (17 गेंद पर 24 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिये 62 रन की साझेदारी की जिन्हें डिंडा ने बोल्ड किया. शाहिद अफरीदी (पांच गेंद पर 11 रन) ने भुवनेश्वर पर छक्का जमाया लेकिन अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने लांग आफ पर उनका कैच लपक दिया. भुवनेश्वर ने इस मैच में 46 रन देकर एक विकेट लिया.

 
 
Don't Miss