Year Round Up: निशानेबाजों ने बनाई सुर्खियों में जगह

PICS: Year Round Up: निशानेबाजी में इस साल नयी प्रतिभायें सुर्खियों में रही

भारत के युवा निशानेबाजों ने इस साल अपनी और विदेशी सरजमीं पर बेहतरीन प्रदर्शन करके सुर्खियों में जगह बनाई जबकि दिग्गजों में से सात ने रियो ओलंपिक के लिये कोटा स्थान हासिल किया. स्वप्निल कुसाले, सुमेध कुमार, अनंत जीत सिंह नरूका और आंचल प्रताप सिंह ग्रेवाल जैसे युवाओं ने भारत की जबर्दस्त बेंच स्ट्रेंथ की बानगी पेश की. वहीं दूसरी ओर ओलंपिक चैम्पियन अभिनव बिंद्रा, पिस्टल निशानेबाज जीतू राय, गगन नारंग और अपूर्वी चंदेला ने अगले साल रियो दि जिनेरियो में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये कोटा स्थान हासिल किया. आम तौर पर भारतीय निशानेबाजी की कमजोर कड़ी माने जाने वाले स्कीट वर्ग में भी मेराज अहमद खान ने भारत के लिये पहला ओलंपिक कोटा पाया. अटलांटा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता एनियो फाल्को के मार्गदर्शन में भारत के स्कीट निशानेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

 
 
Don't Miss