शोएब की बांहों में कौन है ये हसीन मोहतरमा ?

शोएब की बांहों में कौन है ये हसीन मोहतरमा ?

सानिया और शोएब की शादी विवादों से घिरे माहौल में हुई थी. निकाह होने से लेकर कबूल है कहे जाने के बाद तक कुछ न कुछ विवाद सामने आता रहा. सानिया ने हर बार मीडिया के सामने शोएब के सपोर्टिव होने की बात कही. वहीं मलिक ने भी सानिया के घर हैदराबाद को अपना घर तक कह दिया. शोएब ने एक बार बयान दिया था कि वे हैदराबाद के दामाद नहीं बल्कि बेटे हैं.

 
 
Don't Miss