धवन का शतक, भारत जीता

Pics : धवन के शतक से भारत का शानदार आगाज

जडेजा ने इसके बाद गेंदबाजी में वापसी करते हुए जेपी डुमिनी (14) को पगबाधा आउट हुए. यादव ने अगले ओवर में अपने नये स्पैल में डिविलियर्स को फार्वड स्क्वायर लेग पर जडेजा के हाथों कैच कराया जबकि डेविड मिलर एक भी गेंद खेले बिना रन आउट हुए. दक्षिण अफ्रीका ने छह रन के भीतर तीन विकेट गंवाए. फाफ डु प्लेसिस (30) और रेयान मैकलारेन ने 4.4 ओवर में 50 रन जोड़कर टीम को वापसी दिलाई. इशांत ने अपने नये स्पैल की अपनी तीसरी गेंद पर ही डु प्लेसिस को मिड आफ पर रैना के हाथों कैच करा दिया.

 
 
Don't Miss