मियामी चैंपियन बनीं सेरेना

PICS : आठवीं बार मियामी ओपन टेनिस की चैंपियन बनीं सेरेना

नवारो को आठ डब्लूटीए फाइनल्स में से यह सातवीं बार हार का सामना करना पड़ा है लेकिन मियामी में फाइनल राउंड तक पहुंचने से उनकी रैंकिंग में सुधार हो सकता है. वहीं घुटने की चोट से जूझ रहीं नंबर एक सेरेना के लिए यह खिताब निश्चित तौर पर खास होगा जिन्होंने गत अक्टूबर से लेकर अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है.

 
 
Don't Miss